भले ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन को कई दिन बीत गए हैं लेकिन उनके फैन्स के लिए इस सच को कुबूल करना बेहद मुश्किल हो रहा है। लगभग सभी को पता है कि जिंदादिल और खुशमिजाज अंदाज वाले सुशांत सिंह राजपूत अंतरिक्ष के दीवाने थे उन्हें चांद और सितारों से प्यार था। उन्हें अंतरिक्ष में मौजूद दूसरे ग्रहों को देखना पसंद था। सुशांत अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अंतरिक्ष से जुड़ा कुछ न कुछ पोस्ट भी करते थे। इसी वजह से उन्होंने 55 लाख का एक स्पेशल टेलीस्कोप भी खरीदा था।
वहीं उनके जाने के बाद अब सुशांत के फैन पेज पर उनसे जुड़ी कई खबरें वायरल हो रही हैं। उनके बारे में अब लेटेस्ट खबर के मुताबिक उनके नाम पर एक सितारे का नाम रखा गया है जिसका सर्टिफिकेट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यूनाइटेड स्टेट्स में रहने वाली सुशांत की एक फैन ने एक स्टार को सुशांत का नाम देने के लिए रजिस्ट्री करवाई है। उन्होंने लिखा है- सुशांत हमेशा सितारों के शौकीन रहे हैं और इस तरह से मुझे उनके नाम पर एक सितारे का नाम रखना बिल्कुल सही लगा।
सुशांत की फैन ने जो सर्टिफिकेट शेयर किया है उसके मुताबिक RA.22.121 पोजिशन के स्टार को सुशांत सिंह राजपूत नाम दिया जा रहा है ।
इंटरनेट पर कई ऐसे ऑर्गनाइजेशंस देखे जा सकते हैं जिनसे कोई भी अनऑफिशली किसी स्टार को अपने चाहने वाले का नाम दे सकता है। इसके लिए कुछ पैसे देकर नाम रजिस्टर करवाया जा सकता है जिसका सर्टिफिकेट मिलता है। यह सिर्फ आपसी प्यार जताने का एक तरीका है, इसकी यूनिवर्सल वैल्यू नहीं होती है।
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है। अब तक 28 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए जा चुके हैं और पुलिस इस जांच में फरेंसिक का भी सहारा ले रही है। हालांकि कुछ लोगों जता रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्मह’त्या नहीं की बल्कि कथित तौर पर उनकी ह’त्या हुई है और मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।