बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन और स्टाइल के लिए फेमस बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेबो की आलीशान वैनिटी वैन के अंदर का क्लासी लुक सामने आया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो करीना कपूर की किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। जिसमें करीना अपनी वैनिटी वैन में जाती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में बेबो के वैनिटी वैन के अंदर का नजारा है और करीना आईने के सामने खुद को निहारती दिख रही हैं। वैनिटी वैन में वह शीशे के सामने बैठ कर मेकअप करती हैं और फिर कहती हैं- “उनसे कह दो कि मैं तैयार हूं, शॉट रेडी रखें”।
इस वक्त चर्चा करीना कपूर की फिल्म की नहीं बल्कि उनकी वैनिटी वैन की हो रही है। उनकी वैनिटी वैन अंदर से बहुत ही लग्ज़ीरियस नजर आ रही है। करीना भी इस वीडियो में काफी स्टनिंग लग रही हैं।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में करीना पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म को OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा करीना जल्द ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी।