इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से हिंदी में एक ट्वीट किया था, जिस के जवाब में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने व्यंग्यात्मक तरीके से कंगना रनौत को देश की ओर से चीन से लड़ने का आग्रह किया था, अब कंगना ने अनुराग कश्यप पर पलटवार किया है।
मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद ।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
दरअसल कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा था, ‘मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए मैं हमेशा आवाज बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ न ही कभी समझौता की हूं न ही कभी करूंगी! जय हिंद।’
बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद । https://t.co/PZA6EFSKQj
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 17, 2020
कंगना के इस ट्वीट पर अनुराग ने व्यंग्य करते हुए कहा कि कंगना इकलौती मणिकर्णिका हैं और उन्हें चीन से लोहा लेने के लिए बॉर्डर पर भेजा जाना चाहिए। कंगना के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने चुटकी लेते हुए ट्वीट लिखा, ‘बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफर है बस LAC का। जा शेरनी। जय हिंद।’
ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे🙂 https://t.co/TZVAQeXJ43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कंगना ने अनुराग के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले ओलम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स भी चाहिए। हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है, जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।’
Oh!! I see you having an embarrassing meltdown here, hardly making any sense, anyway don’t want to make it worse, I step back, don’t feel bad friend please have hot haldi milk and go to sleep, tomorrow is a new day 🙏 https://t.co/JdaUZgZqSZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
हिंदी में ट्वीट्स की श्रृंखला में कंगना और अनुराग ने और भी ट्वीट लिखे। इससे पहले अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कंगना के बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन 2015 के बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई। हिंदी में ट्वीट्स की एक श्रृंखला में अनुराग ने लिखा था, ‘मैंने कल कंगना का इंटरव्यू देखा। वह एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। वह मेरी फिल्मों के लिए मुझे हमेशा ही प्रोत्साहित करती थीं, लेकिन अब मैं इस नई कंगना को नहीं जानता।’