केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को अब देश भर से समर्थन मिलने लगा है। राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में आंदोलनकारी किसानों को केवल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। जहां एक तरफ दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स अब किसानों के पास भी पहुंचने लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियां भी इन्हें समर्थन देने में जुट गई हैं। दिलजीत ने 5 दिसंबर को सिंधु बॉर्डर पहुंचकर किसानों को संबोधित किया था। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान में दिए ताकि वह ठंड में गर्म कपड़े खरीद सकें।
Here comes the KING @diljitdosanjh 👑💪
So proud of you🔥♥️
Don't miss the savage taunt at the end😂😂#8_दिसंबर_भारत_बन्द#TakeBackFarmLaws pic.twitter.com/fji0a09Can— ਗਗਨ 🖤 (@iam_GSB) December 5, 2020
किसान संगठनो को दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल, जसबीर जस्सी जैसे मशहूर पंजाबी नामों के अलावा अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री खुलकर किसानों के समर्थन में आई है। दिलजीत दोसांझ, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रीटि जिंटा, रितेश देशमुख, चित्रांगदा सिंह, सोनू सूद, हंसल मेहता, विशाल ददलानी, हनी सिंह, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, वीर दास, तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा जैसे बड़े नामों ने किसानों का समर्थन किया। हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल ने बॉलीवुड की आलोचना करते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘प्रिय बॉलीवुड, हमेशा आपकी फिल्में पंजाब में खूब सफल रहीं और यहां हर बार आपका खुली बाहों के साथ स्वागत किया गया लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो आप न आए और न ही आपने एक शब्द भी बोला। बहुत निराशा हुई।’
Dear Bollywood,
Every now and then your movies have been shot in Punjab & everytime you have been welcomed with open heart. But today when Punjab needs u the most, u didn't show up and speak a word. #DISAPPOINTED #8_दिसंबर_भारत_बन्द#TakeBackFarmLaws#FarmersAreLifeline— Gippy Grewal (@GippyGrewal) December 5, 2020
गिप्पी ग्रेवाल के इस ट्वीट से बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू खफा दिखीं और जवाब में ट्वीट किया कि बॉलीवुड में ऐसे कलाकार हैं जो किसानों के प्रदर्शन समेत विवादित मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रहे हैं और उनकी यह आम टिप्पणी ‘हतोत्साहित’ करने वाली है।
Sir , just because the ones u expected to speak up did not please don’t put us all under the same umbrella.
Not that the handful of us need validation regarding standing up but it really pulls down our efforts when disregarded. 🙏🏼— taapsee pannu (@taapsee) December 5, 2020
प्रियंका चोपड़ा ने दिलजीत के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं। उनके डर को दूर करने की जरूरत है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है। एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्द हल हो।’
Our farmers are India’s Food Soldiers. Their fears need to be allayed. Their hopes need to be met. As a thriving democracy, we must ensure that this crises is resolved sooner than later. https://t.co/PDOD0AIeFv
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2020
दरअसल दिलजीत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें साझा की थीं। एक तस्वीर में किसान पुलिसकर्मियों को खाना खिला रहे हैं और दूसरी में पुलिसवाले किसानों को। इस पर दिलजीत ने लिखा, ‘प्यार की बात करिए, धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता। भारत इसलिए ही दुनिया में सबसे अलग है, क्योंकि यहां सब प्यार से रहते हैं। हर धर्म का सत्कार किया जाता है।’
Sikh farmers who were served water-cannons and tear-gas, providing drinking water to the very soldiers who attacked them.
The word #Sikh comes from the word for "disciple" but they are teachers of strength, courage, and the true meaning of #Satyagraha. #JaiKisaan https://t.co/1wXvuu41tV
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 27, 2020
विशाल ददलानी ने ट्वीट किया- ‘सिख’ शब्द “शिष्य” शब्द से बना है, लेकिन वे शक्ति, साहस और सत्याग्रह के सही अर्थ के शिक्षक हैं।
If you eat today, thank a farmer.
I stand in solidarity with every farmer in our country. #JaiKisaan
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 5, 2020
रितेश देशमुख ने लिखा- अगर आप आज खाते हैं तो एक किसान को धन्यवाद दो। मैं हमारे देश में हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं। #जय किसान।
View this post on Instagram
वहीं सोनम कपूर ने किसान आंदोलन कर रहे देश भर के किसानों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, ‘जब तक जुताई शुरू नहीं होती दूसरे काम नहीं चल पाते हैं, इसलिए किसान हमारी सभ्यता के संस्थापक हैं।’
किसान है .. तो हम हैं।
— sonu sood (@SonuSood) December 7, 2020
सोनू सूद ने लिखा- किसान है .. तो हम हैं।
💕🙏💕🙏 @Its_Badshah pic.twitter.com/Ip7sNX6VCc
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 5, 2020
परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा- रात का खाना खाया? एक किसान का धन्यवाद करो।
My heart goes out 2the farmers & their families protesting in the cold in this pandemic.They are the soldiers of the soil that keep our country going.I sincerely hope the talks between the farmers & govt yield positive results soon & all is resolved. #Farmerprotests #Rabrakha 🙏 pic.twitter.com/b7eW8p8N3P
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 6, 2020
एक्ट्रेस प्रीटि जिंटा ने भी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के समर्थन में पोस्ट किया।
🙏🙏 #FarmersAreLifeLine pic.twitter.com/iPzoSbNzW8
— Chitrangda Singh (@IChitrangda) December 4, 2020
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 5, 2020
हनी सिंह, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, वीर दास, अनुभव सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, हंसल मेहता, धर्मेंद्र जैसे सितारों ने भी कहा कि वे सभी किसानों के साथ हैं।