बॉलीवुड की देसी गर्ल से इंटरनेशनल पर्सनालिटी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेसिंग सेंस से ही जाहिर है कि वे एक ग्लोबल स्टार हैं। हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए रेड कार्पेट पर प्रियंका सफेद रंग का रॉल्फ एंड रॉस का डिजाइनर गाउन पहनकर पहुंची थीं। इस गाउन की नेकलाइन इतनी डीप थी कि विदेश में प्रियंका के लुक की काफी तारीफ हुई थी जबकि भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब आलोचना की थी। लेकिन उनके इस फैशन एक्सपेरिमेंट के बाद बॉलीवुड की बहुत सारी अभिनेत्रियां इस बोल्ड लुक को आजमाती नजर आ रही हैं।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ की ड्रेसिंग सेंस भी काफी अच्छी है। प्रियंका चोपड़ा के डीप नेकलाइन स्टाइल से पहले ही कैटरीना इस तरह की नेकलाइन वाली ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। आइफा अवॉर्ड 2019 के लिए कैटरीना ने जो मरून रंग का शिमरी गाउन पहना था उसकी नेकलाइन काफी डीप थी, वहीं इस गाउन की बैकलेस और हाई फ्रंट स्लिट भी काफी बोल्ड थी।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण ने भी प्रियंका चोपड़ा के साथ ही हॉलीवुड में एंट्री ली थी। हांलाकि अब दीपिका का फोकस बॉलीवुड पर ही बना हुआ है। पिछले दिनों अवॉर्ड शो में दीपिका ने काले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहने पहुंची थीं। दीपिका के इस गाउन की नेकलाइन काफी डीप थी। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी दीपिका कई बार इस तरह के बोल्ड कपड़ों में नजर आ चुकी हैं।
भूमि पेडनेकर
दीपिका पादुकोण के अलावा भी कई सारी अभिनेत्रियों ने इस बोल्ड लुक को ट्राई किया है और इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है भूमि पेडनेकर का। डब्बू रतनानी के कैलेंडर में बेहद बोल्ड लुक में नजर आ चुकीं भूमि ने एक अवॉर्ड शो के लिए काफी बोल्ड नेकलान वाला पिंक कलर का गाउन पहना था जिसमें भूमि का लुक काफी हॉट नजर आ रहा था।
रकुल प्रीत सिंह
इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए सिर्फ भूमि ही नहीं बल्कि अजय देवगन की हीरोइन रह चुकी हैं रकुल प्रीत सिंह ने भी पीले रंग का बोल्ड आउटफिट कैरी किया था। रकुल प्रीत के इस ऑउटफिट की की नेकलाइन काफी डीप और ब्रॉड थी। साथ ही इस गाउन की फ्रंट कट भी काफी ऊपर से थी। रकुल इस गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।
मलाइका अरोड़ा
हमेशा बोल्ड लुक में नजर आने वाली मलाइका अरोड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के लुक से प्रेरित होकर अपना फोटोशूट शेयर किया था। न्यूड रंग की इस काफी डीप नेकलाइन वाली शार्ट ड्रेस में रंग-बिरंगे सितारों से काम किया गया था। मलाइका की ये ड्रेस काफी बोल्ड थी। मलाइका ने एक बार नहीं बल्कि इसके बाद भी काफी बोल्ड लुक की ड्रेस पहनी है।