बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मय मौ’त के बाद एक्टर का परिवार आए दिन उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगभग हर रोज़ सोशल मीडिया पर सुशांत संग पुराने पोस्ट को शेयर करती हैं। उनके बारे में की जा रही बातों को झुठला रही हैं। डिप्रेशन जैसी बातों को नकारने के लिए भी वह डांस वीडियो और कई अन्य तरह के वीडियोज शेयर कर चुकी हैं।
Rare Genius… ❤️ambidexterity-mirror writing, less than 1% population in world is capable of doing this!! #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR pic.twitter.com/60jbyFa6Z9
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 31, 2020
कुछ घंटों पहले श्वेता ने भाई सुशांत के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वह सुशांत के ऊपर 500-500 के नोट उड़ाती नजर आ रही हैं। इस फोटो में सुशांत लेटे हुए हैं और उनके ऊपर श्वेता और दूसरी बहन खुशी से नोट उड़ा रही हैं। तीनों लोगों के चेहरे खुशी से चहके हुए हैं। यह तस्वीर तब की है जब सुशांत सिंह राजपूत पर्दे पर महेंद्र सिंह धोनी बनकर आए थे और दुनियाभर में छा गए थे।
It was Oct of 2016,Bhai had asked me to fly down from USA so that all of us can watch Dhoni Movie together in the Theatre.I was so proud of him & so excited that I took the first plane I got, to reach India and celebrate Bhai’s success together ❤️#MissUBhai #GodGiveMeTheStrength pic.twitter.com/cKE9EKlzd0
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 3, 2020
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘अक्टूबर 2016 की बात है, जब भाई ने मुझसे कहा कि US से तुरंत आ जाओ, हम लोग थिएटर में एक साथ एमएस धोनी फिल्म देखेंगे। मैं बहुत उत्साहित थी और पहली ही फ्लाइट लेकर इंडिया आ गई। हम लोगों ने साथ फिल्म देखी और कुछ इस तरह भाई की सक्सेस का जश्न मनाया था।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- मिस यू भाई। भाई मुझे ताकत देना।
#CantGagSSRCoverage #CantBlockSSRJustice pic.twitter.com/cVBrglS0iW
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 3, 2020
बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर बड़ा कैंपेन चला रही हैं। इससे पहले उन्होंने ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया था, जिसमें 100 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया था। इसी कैंपेन के तहत विदेशों में सुशांत के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे और विदेशों में भी उनको इंसाफ दिलाने की मांग होने लगी।
We have lost a genius actor and multi talented person Sushant Singh Rajput . You will remain with our heart and very soon your murderers shall be behind the bar. We believe # Justice for Sushant Singh Rajput will be done.