अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से बोलने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों और अपनी अदाकारी के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी काफी चर्चा में रहती हैं। इसी बीच अब एक बार फिर से कंगना अपने पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम और अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की हैं जिसमें वो समंदर किनारे नजर आ रही हैं। इस वक़्त उनकी ये पिक्चर सोशल मीडिया पर खूब खबरों में बनी हुई है।
कंगना की शेयर की हुई ये थ्रोबैक पिक्चर मैक्सिको की है, जिसमें कंगना ब्लैक और रेड कलर का टू-पीस पहने समंदर किनारे बैक साइड पोज दे रही हैं। पिक्चर में उनके कर्ली बाल खुले हुए काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। इस पिक्चर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, ‘गुड मॉर्निंग दोस्तों, अपनी जिंदगी में जिन सबसे एक्साइटिंग जगहों पर मैं गई हूं, मैक्सिको उनमें से एक है। ये जगह बेहद खूबसूरत है लेकिन बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल है। यह तस्वीर मैक्सिको के छोटे से आईलैंड तुलुम से है।’
जहां तरफ कुछ लोग कंगना की इस तस्वीर को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Tum Bharatiya culture Kai khilaf ho …..😡
— Ravindra agrawal (@Ravindr65048557) December 23, 2020
एक यूजर ने तो संस्कृति न भूलने की भी नसीहत दे दी। उनकी नजरों में जो कंगना लगातार देश की संस्कृति की बात करती हैं, उन्हें बिकनी में फोटोज शेयर नहीं करनी चाहिए।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना ने इस तरह की तस्वीर शेयर की हो। कंगना पहले भी कई बार अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘तेजस’और ‘धाकड़’ भी आने वाली है।