इस बार स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 11वां सीजन दर्शकों के बीच प्रसारित किया जाएगा। रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग देश से बाहर विदेश में रखी गई है, जो दक्षिण अफ्रीका के केप्टाउन में हो रही है। इस शो में इस बार अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla) से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), आस्था गिल (Aastha Gill), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), सना मकबूल (Sana Makbul) महक चहल (Mahekk Chahal), अनुष्का सेन (Anushka Sen), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), वरुण सूद (Varun Sood) और सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) जैसे सेलेब्स ‘खतरों’ पर दांव लगा रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स काफी उत्साहित हैं केप टाउन में पहुंच चुके हैं।
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ सभी कंटेस्टेंट्स केपटाउन में शो की शूटिंग के बीच खूब मस्ती भी कर रहे हैं। इनके कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे विदेश जाकर खूब एंजॉय कर रहे हैं और ऑडियंस को रोमांचित करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। खास बात यह है कि यहां बिग बॉस के साथियों का एक बार फिर से जमावड़ा देखने को मिल रहा है।
साउथ एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केप्टाउन की फोटोज शेयर की हैं। निक्की की ये तस्वीरें देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वे फिर से एक्शन में लौट आई हैं। निक्की इन तस्वीरों में केपटाउन के समुंदर किनारे पोज देती नजर आई। निक्की की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
कई प्रतियोगितायों में हिस्सा लेकर बहुत सारे दिल जीत चुकी सना मकबूल सही मायने में एक दिवा हैं। केपटाउन की धूप में भीगते हुए इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सना मकबूल द्वारा शेयर की उनकी तस्वीरों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
अभी तोह पार्टी शुरू हुई है और डीजे वाले बाबू जैसे सॉन्ग्स से धूम मचा चुकी आस्था गिल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैन्स आस्था की तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
वहीं दिव्यांका त्रिपाठी की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही हैं। अभिनेत्री ने लाल साड़ी पहनकर रखी है। हसीन खूबसूरती की मालकिन दिव्यांका का ये लुक देखकर सभी उन्हें देखते रह गए हैं। वे सुंदर तो लग ही रही हैं, साथ ही काफी स्टाइलिश भी दिख रही हैं।
इस सीजन की कंटेस्टेंट महक चहल ने केपटाउन से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। केपटाउन में महक समंदर किनारे अपनी अदाएं दिखा रही हैं।
View this post on Instagram
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनव शुक्ला उनकी फोटो क्लिक करते देखे जा सकते हैं। इन सभी हसीनाओं की ये तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें अभिनव शुक्ला ने खींची हैं।