टीवी की जगत की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं, हिना आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। हिना खान ने एक बार फिर अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह स्टाइलिश पैंटसूट में नजर आ रही हैं। हिना खान के इस अंदाज को देखकर आप उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे।
दरअसल हिना खान की ये तस्वीर उनके एक पुराने फोटोशूट की है, जिसमें वह स्टाइलिश पैंटसूट पहने हुए अपनी क्यूट मुस्कान से लोगों को दीवाना बनाती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं, अभिनेत्री की इस तस्वीर पर एक्टर नकुल मेहता ने टांग खींचते हुए कमेंट किया है कि, ‘क्या डैंड्रफ ने किया तुम्हें भी परेशान?’ नकुल के साथ और भी कई लोगों ने हिना की इस तस्वीर पर कमेंट्स कर अपने रिएक्शन दिए हैं।






हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।