बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपने ऑफिसियल अकाउंट हैंडल्स के जरिए दिशा आए दिन अपने फिटनेस वर्कआउट और डांस वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों दिशा पाटनी ने एक वीडियो शेयर किया था, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बस यही नहीं इस वीडियो को देखकर लोग दिशा पटानी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दिशा पटानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ कहती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में दिशा पाटनी कह रही हैं कि मैं तो एक ही बॉयफ्रेंड रखना चाहती हूं, लेकिन अगर भगवान मुझे चार या फिर उससे ज्यादा दे तो मैं मना करने वाली कौन होती हूं?
हालांकि टाइगर श्रॉफ के फैन्स को दिशा पटानी की यह बात बहुत बुरी लगी है क्योंकि दिशा का नाम टाइगर के साथ जोड़ा जाता है। टाइगर और दिशा अक्सर ही एक साथ स्पॉट होते रहते हैं और बी-टाउन में डिनर डेट करते हुए नजर आते रहते हैं। ऐसे में इस वीडियो में दिशा का यह अंदाज लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया है और वह दिशा पटानी को ट्रोल कर रहे हैं।
दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म ‘मलंग’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आईं थीं। वहीं, एक्ट्रेस दिशा पटानी अब जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे’ में नजर आएंगी।