बेबाक अंदाज़ रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर देश के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों लेकर सामाजिक तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। पिछले कई दिनों से स्वरा लगातार सोशल मीडिया पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष में लिखती रही हैं और अब वो उनके साथ धरने पर बैठ गईं हैं।
A humbling day, to see the grit, resolve and determination of protesting farmers and the elderly at #SinghuBorder #FarmersProtests pic.twitter.com/WIGg6bdqkF
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 17, 2020
स्वरा भास्कर गुरुवार को दिल्ली के नजदीक सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचीं। स्वरा ने वहां किसानों के बीच बैठकर उनकी बातों को सुना और सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इस बात की जानकारी खुद स्वरा ने अपने ट्विटर पर धरना स्थल से कुछ तस्वीरें शेयर कर दी हैं । तस्वीरों में स्वरा दूसरी महिला प्रदर्शनकारियों के साथ मास्क और जैकेट पहने बैठी दिखाई दीं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में स्वरा ने लिखा है, “एक सुखद दिन, धैर्य, संकल्प और #SinghuBorder #FarmersProtests पर किसानों और बुजुर्गों का विरोध करने का दृढ़ संकल्प देखने के लिए।”
Follow @Kisanektamorcha for accurate and factual on-ground updates of the farmers protests.. https://t.co/CVPTc6J08t
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 18, 2020
स्वरा के अलावा पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने हाल ही में किसानों के विरोध को लेकर बॉलीवुड से समर्थन की कमी से निराशा जताई थी। पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली से सटे इलाकों में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वरा, गिप्पी ग्रेवाल, और यहां तक कि दिलजीत दोसांझ ने भी किसानों के इस आंदोलन में अपनी आवाज उठाई है। दिलजीत दोसांझ ने किसानों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद भी की थी। बीते दिनों दिलजीत और किसानों द्वारा जारी प्रदर्शन का विरोध कर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की जुबानी जंग भी ट्विटर पर देखने को मिली थी।