बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तानकोविक और भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की रोमांटिक केमिस्ट्री तो अब जगजाहिर है। इस रोमांटिक कपल ने नए साल के खास मौके पर अचानक से सगाई की तस्वीर पोस्ट करके सभी को चौंका दिया था। हार्दिक ने नताशा संग अपने इस खास मौके की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिन्दुस्तान। सगाई।” जिसके बाद इन दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियों में आ गई थी। हार्दिक और नताशा की सगाई के बारे में उनकी फैमली और उनके दोस्तों को कोई खबर नहीं थी।
वहीं इन सबके के बीच अब एक्ट्रेस नताशा ने अपने मंगेतर हार्दिक के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल नताशा स्तानकोविक द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में नताशा और हार्दिक की ये जोड़ी समुद्र किनारे एंजॉय करती नजर आ रही है। नताशा मंगेतर हार्दिक पांड्या के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में हार्दिक जहां बरमूडा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं नताशा ब्लैक कलर के स्विम सूट में अपने बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नताशा ने अपनी पुरानी तस्वीर बताया है।
एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नताशा स्टानकोविक धमाकेदार डांसर और मॉडल भी हैं। फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नताशा ‘बिग बॉस 8’ और ‘नच बलिए’ से जमकर सुर्खियां बटोरी चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस बादशाह के फेमस गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में भी नजर आ चुकी हैं।