अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन की आवाज सीधे दिल में जगह बनाती है। हिन्दी, तमिल, तेलुगू और पंजाबी सॉन्ग्स गाने वाली नेहा भसीन इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस गाने में नेहा भसीन अब तक के सबसे बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। कुछ सीन्स के चलते यह गाना सुर्खियां बटोर रहा है।
अक्सर अपनी आवाज़ और अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेने वाली नेहा भसीन के इस नए गाने के बोल हैं – ‘तू की जाने’। वीडियो में शॉर्ट ब्लॉन्ड हेयर में नजर आ रही नेहा भसीन ने इस गाने में कई इंटिमेट शॉट्स भी दिए हैं। नेहा भसीन का यह गाना बीते 11 जनवरी 2021 को ही रिलीज हुआ है और अब यह वायरल हो रहा है। ‘जग घूमया’, ‘दिल दियां गल्लां’ और ‘चासनी’ जैसे गानों से धमाल मचा चुकी सिंगर नेहा भसीन के इस गाने को रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही 1 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो नेहा भसीन ने अपने यूट्यूब चैनल से अपलोड किया है। यूट्यूब पर यह गाना खूब धमाल मचा रहा है।
नेहा भसीन का यह गाना एक रोमांटिक और सेड सॉन्ग है। सोशल मीडिया पर गाने को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर नेहा भसीन का अंदाज, इस गाने में उनके फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं नेहा भसीन आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।