बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन इन दिनों बिग बॉस के घर में एंट्री को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरें है कि राहुल बिग बॉस में बतौर चैलेंजर शामिल हो रहे हैं। बिग बॉस में रहते हुए राहुल महाजन लगातार चर्चाओं में थे। वहीं उनकी निजी जिंदगी भी विवादों से घिरी रही है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि उनकी रशियन वाइफ ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।
राहुल महाजन आगे कहते हैं, ‘मैं हमेशा से ही अपनी वाइफ से कहता हूं कि पति और पत्नी का रिश्ता भगवान शिव और पार्वती जैसा होना चाहिए। हम उन्हें अपने रिश्ते की प्रेरणा मानते हैं। राहुल महाजन ने इंटरव्यू में आगे कहा कि वह अपनी वाइफ नतालया को हर रोज गीता पढ़ाते हैं। राहुल महाजन के मुताबिक, हम दोनों एक साथ कई धार्मिक किताबें भी पढ़ते हैं।
आपको बता दें राहुल ने साल 2018 में 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या के साथ तीसरी शादी की थी। राहुल गांगुली ने सबसे पहले श्वेता से साल 2006 में शादी की थी और साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में डिंपी गांगुली से शादी की लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। राहुल महाजन पर उनकी दोनों पत्निओं ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।