‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। बीते दिनों ही WWE स्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने उनकी तस्वीर शेयर की थी। इतना ही नहीं ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की टीम ने भी आसिम रियाज के लिए एक ट्वीट किया था। साथ ही कई दिग्गज हस्तियों ने असीम का समर्थन किया था।
अब आसिम रियाज को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने एक दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि करण जौहर आसिम रियाज को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। अपने इस दावे में उन्होंने यह भी कहा है कि करण जौहर जल्द ही आसिम रियाज को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अपोजिट अपने अगले प्रोजेक्ट ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-3’ में लॉन्च करेंगे।
According to my sources #KaranJohar is going to sign #AsimRiaz with #SRK’s daughter #Suhanakhan for #StudentOfTheYear3! #BiggBoss13Finale
— KRK (@kamaalrkhan) February 14, 2020
कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा: “मेरे सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर, आसिम रियाज को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-3’ के लिए साइन करने जा रहे हैं।” उनके इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कमाल आर खान इन दिनों ‘बिग बॉस 13’ को लेकर बहुत एक्टिव हैं और लगभग हर दिन वो नए-नए खुलासे कर रहे हैं।
कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ में भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। इसके अलावा कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं। खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है।