रविवार 05/01/20 को गुहावटी में दो टीमो इंडिया और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा था। दोनों ही टीमें खेल के लिए तैयार थी और मैच भी बराबरी का था लेकिन फिर बरसात हो गयी और इसने उनके अरमानो पर पानी फेर दिया जिसके बाद मैच तो नही हुआ लेकिन विराट कि एक फोटो वायरल हो गयी जिसमे विराट कोहली पिच चेक करते नज़र आ रहे हैं और इस पर लोगो ने खूब मजे लेने भी शुरू कर दिये।
नितिन नाम के एक यूजर ने इस फोटो को इस तरह से एडिट किया कि विराट कोहली इसमें पिच पर रंगोली बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
Girls before marriage : I would get married in a family where they would let me be independent and also let me be myself.
Girls After Marriage : pic.twitter.com/AeAFlHHCmR
— N I T I N (@theNitinWalke) January 5, 2020
अब इन सुदिप्तो भाई साहब को ही ले लीजिये इन्होंने तो विराट को थ्री इडियट्स के सेंटी वाले सीन में ही पहुंचा दिया।
3 idiots cut scene Raju also had a brother. pic.twitter.com/KhgoFC9afa
— Sudipto (@tastemythunder) January 6, 2020
अब जरा एक बार दिलशान पर भी नजर डाल लीजिये। ये दिलशान महोदय तो यहाँ पर विराट कोहली से बड़े ही मजे ले लेकर के कारीगरी वाला काम करवाने पर तुले हुए हैं।
— Dilshan maduranga (@Dilshan00926592) January 5, 2020
आर्यन नाम के एक यूजर ने तो विराट और अनुष्का दोनों को ही पिच पर ग्राउंड में सब्जी बिकवाने के लिए बिठा दिया है।
— Aryan (@Aryann45_) January 6, 2020
तो ऐसी ही कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर जाहिर तौर पर लोगों को हंसी तो आयेगी क्योंकि जिस तरह से लोग इस पर मजे ले रहे हैं वो भी देखने लायक है।