हालही में रोडीज (Roadies) फेम रघुराम (Raghu Ram) और उनकी पत्नी नताली डि लुसियो (Natalie Di Luccio) पेरेंट्स बने हैं। उनके घर एक सुन्दर बच्चे ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने रिथम रखा है। वैसे तो रघुराम और उनकी पत्नी पहले भी कई बार अपने बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर चुके हैं, लेकिन किसी भी तस्वीर में उनके बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। एक बार फिर रघुराम की पत्नी नताली ने पति और बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है।
नताली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, कुछ महीनों पहले तक यह मेरे लिए अविश्वसनीय था कि, मेरे अंदर एक जीवन है। लेकिन बेबी रिदम का मिलना इस बात का सबूत था कि ऐसा हो सकता है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! मैं प्यार से आपको अपने बच्चे से मिलाना चाहती हूं, यहां है हमारा छोटा बच्चा रिथम। मेरा बच्चा इस बात का प्रमाण है कि मेरा दिल मेरे शरीर के बाहर भी धड़क सकता है।
वहीं इससे पहले रघुराम ने अपने बच्चे और पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में रघुराम बच्चे को गोद में लिए खड़े नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें रघुराम की एक्स वाइफ सुगंधा गर्ग ने ली थीं।
बता दें कि, रघुराम ने 10 साल की शादी के बाद अपनी पहली पत्नी सुगंधा गर्ग से तलाक ले लिया था।