बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी बेस्ट फ्रेंड संग दोस्ती को दस साल पूरे होने की खुशी में जमकर पार्टी की। रश्मि देसाई की ये बेस्ट फ्रेंड कोई और नहीं बल्कि टीवी और बॉलीवुड की जनि मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं। रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता लोखंडे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों अभिनेत्रियां अपनी दस साल की दोस्ती का जश्न मनाती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा- ‘देसाई और लोखंडे।’ और साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ मस्ती करती मनाती नजर आ रही हैं। अंकिता ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
‘बिग बॉस 13’ में भी रश्मि कई बार अंकिता लोखंडे का जिक्र करते हुए दिखी थीं।
अंकिता और रश्मि दोनों ही टेलीविजन के लोकप्रिय चेहरे हैं। अंकिता टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर हुई थीं। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स किए। साल 2019 में रश्मि ने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। ‘बिग बॉस 13’ के बाद भी रश्मि लगातार सक्रिय हैं।
अगर अंकिता लोखंडे की वर्क फ्रंट बात की जाए तो जल्द ही अंकिता फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।