कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लोगों के मनोरंजन के लिए सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शोज का रिपीट टेलीकास्ट शुरू किया है, जिसके कारण शो से जुड़े कलाकार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालही में धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका में नजर आने वाले लोकप्रिय कलाकार अरुण गोविल ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कई मुद्दों पर बात की। वहीं इस दौरान उन्होंने लोगों के सामने अपना दर्द भी बयां किया है।
हालही में अभिनेता अरुण गोविल ने ‘फिल्मफेयर’ को डिजिटल इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, मुझे आजतक किसी भी केंद्र या राज्य सरकार ने सम्मानित नहीं किया। सम्मान ना मिलने का दर्द अरुण गोविल सोशल मीडिया पर भी जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया। #रामायण।
चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया. #रामायण https://t.co/C91yuJClMr
— Arun Govil (@arungovil12) April 25, 2020
बता दें कि, दूरदर्शन पर पौराणिक शो रामायण के रिपीट टेलीकास्ट की वजह से चैनल की टीआरपी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं लोग इन शोज से जुड़े हुए कलाकारों के बारे में जानने और पढ़ने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रामायण और महाभारत की लोकप्रियता को देखने के बाद दूरदर्शन ने रामानंद सागर के और एक लोकप्रिय शो श्री कृष्णा का भी रिपीट टेलीकास्ट करने का फैसला लिया है।