बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मम्मी-पापा बन गए हैं। एक्ट्रेस ने 11 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। विराट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की। उन्होंने लिखा, हम आपके साथ साझा करने के लिए रोमांचित हैं कि आज दोपहर हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है । हम आपके प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद देते हैं । अनुष्का और बच्चे दोनों स्वस्थ है और हम अपने जीवन के इस नए अध्याय शुरू करने के लिए खुश महसूस कर रहे हैं । हमें उम्मीद है कि आप इस समय हमारी निजता का सम्मान करेंगे। इस खुशखबरी के बाद इस कपल को फैन्स के अलावा स्पोर्ट्स जगत और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ढेरों बधाईयां मिल रही हैं।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने कपल को बधाई देते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमें बच्चे का पैर नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘खुशियां भर कर आई हैं.. घर में परी आई है।’
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा
Big Congratulations to @AnushkaSharma and @imVkohli !! Your union is what fairy tales are made of..Wish you both every happiness that you ever wanted. Much love always! 😍❤️
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 11, 2017
अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में उनकी को-स्टार रहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर नए माता-पिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं। नवजात शिशु के लिए प्यार भेजते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई !! आपका मिलन वही है जो परियों की कहानियों से बना होता है। आप दोनों को हर वो खुशी मिलती है जो आप कभी चाहते थे। हमेशा बहुत प्यार।
माधुरी दीक्षित नेने
Congratulations @imVkohli @AnushkaSharma. May god shower his choicest blessings on you & your little angel 😘🤗 https://t.co/mVTlFSxtMm
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) January 11, 2021
माधुरी दीक्षित ने इस कपल को बधाई दी हैं। उऩ्होंने लिखा- बधाई हो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, ईश्वर आपको और आपके नन्हे फरिश्ते पर अपनी असीम कृपा बरसाएं।
फरहान अख्तर
Heartiest congratulations to @AnushkaSharma & @imVkohli on the birth of their daughter. Lots of love .. 😊❤️
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 11, 2021
फरहान अख्तर ने लिखा- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बेटी के जन्म पर हार्दिक बधाई। बहुत सारा प्यार …।
रितेश देशमुख
Many Congratulations @AnushkaSharma & @imVkohli – this is such great news!!! May god bless your family with great health, happiness & abundance of love. https://t.co/eFr9TEPpH2
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 11, 2021
रितेश देशमुख ने लिखा- बहुत बधाई अनुष्का शर्मा और विराट कोहली – यह ऐसी बहुत अच्छी खबर है !!! भगवान आपके परिवार को स्वास्थ्य, खुशी और प्रेम का आशीर्वाद दें।
भूमि पेडनेकर
भूमि ने अपने इंस्टा स्टोरी में बधाई देते हुए लिखा – आप तीनो को बधाई हो। आपकी हेल्थ और लाइफ अच्छी हो।
हिमांश कोहली
What a fabulous news! Congratulations, @imVkohli and @AnushkaSharma!! 👼❤️ https://t.co/uEStHZxzVV
— हिमांश कोहली🇮🇳 (@himanshkohli) January 11, 2021
हिमांश कोहली ने भी इस कपल को बधाई देते हुए लिखा- क्या शानदार खबर है! अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बधाई हो।
आफताब शिवदसानी
Welcome to the best phase of your lives dear @AnushkaSharma & @imVkohli . God bless your little bundle of joy. 👶🏻✨❤️ https://t.co/pS0dYNZKIr
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) January 11, 2021
आफताब ने ट्विटर पर लिखा – अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ चरण में आपका स्वागत है प्रिय अनुष्का शर्मा और विराट कोहली। भगवान आपकी खुशी के छोटे बंडल को आशीर्वाद दें।
अंगद बेदी
Many congratulations to the parents @AnushkaSharma @imVkohli ghar aai lakshmi ❤️❤️🙏😊 https://t.co/N3E78Gg3I6
— ANGAD BEDI (@Imangadbedi) January 11, 2021
अंगद बेदी ने लिखा – माता-पिता अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। घर आयी लक्ष्मी।
श्रेया घोषाल
Heartiest congratulations to you and @AnushkaSharma May god bless your angel baby girl with all the happiness and good health ♥️🤗
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) January 11, 2021
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने विराट कोहली की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा- आपको और अनुष्का शर्मा को हार्दिक बधाई। भगवान आपकी परी बच्ची को सभी खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।
रकुल प्रीत, दीया मिर्ज़ा,बिपाशा बसु, ईशान खट्टर ने भी अनुष्का और विराट को बधाई देते हुए ट्वीट किए हैं। खेल जगत से हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या, वीरेंदर सहबाग, सान्या मिर्ज़ा सहित कई सितारों ने विराट और अनुष्का को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।