बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने तो काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली है, वहीं छोटी बेटी खुशी कपूर बेशक अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में अभी से गूंजने लगे हैं। खुशी कपूर हर मामले में अपनी बहन जाह्नवी को टक्कर देती हैं।
भले ही खुशी कपूर (Khushi kapoor) ने एक्टिंग की दुनिया में अभी कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं है। अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए खुशी कपूर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। खुशी कपूर अक्सर ही अपने लुक्स और ग्लैमरस अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
वैसे तो खुशी कपूर के ग्लैमरस फोटोशूट अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर उनकी एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा है। दरअसल खुशी कपूर को बॉलीवुड पैपराजी ने उनके घर के बाहर स्पॉट किया है। फोटोग्राफर्स द्वारा खींची इस तस्वीर में खुशी ट्रांसपेरेंट कपड़े पहने दिख रही हैं। खुशी ने बेहद ट्रांसपेरेंट बॉडी-फिटेड जिम आउटफिट यानी ट्रैक पैंट और टॉप पहना है।
इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि खुशी भी कैमरे के सामने कंफर्टेबल नजर नहीं आ रही हैं इसलिए वो पैपराजी से बचते हुए दिख रही हैं। खुशी कपूर की तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।