बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस चैस बोर्ड के प्रिंट वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट तस्वीरों में जो चेकरबोर्ड प्रिंट ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं, इस ड्रेस को लेबनानी फैशन डिजाइनर Georges Hobeika ने डिजाइन किया है। यह आउटफिट उनके लेटेस्ट स्प्रिंग-समर 2021 कलेक्शन का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।
आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने इस मूवी की शूटिंग को शुरु किया है। कोरोना के बीच शुरू हुई शूटिंग के दौरान तमाम एहतियात बरती जा रही है। एक अक्टूबर से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग को वहीं से शुरू किया गया है जहां पर मार्च में लगे लॉकडाउन के दौरान छोड़ा गया था। खबर ये भी है कि आलिया और बाकी पूरी टीम नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रही है।
आलिया समेत बाकी क्रू मेंबर शाम को 7:00 बजे सेट पर पहुंचते हैं और सुबह तक काम करते हैं। आपको बता दें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग के लिए लगभग छह करोड़ की लागत से बना भव्य सेट तैयार किया गया था।