अपनी इन तस्वीरों से इंटरनेट पर कहर ढाती नजर आईं तमिल एक्ट्रेस यशिका आनंद

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस यशिका आनंद (Yashika Aannand) आए दिन अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस यशिका आनंद की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।

अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज से फैन्स का दिल जीतने वाली यशिका आनंद एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर यशिका द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में यशिका का लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

4 अगस्त 1999 को देश की राजधानी दिल्ली में जन्मीं यशिका आनंद एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके बचपन में ही उनका परिवार चेन्नई में शिफ्ट हो गया था तो यशिका ने अपने स्कूल की पढाई नुंगमबक्कम में शेरवुड हॉल स्कूल से की।

यशिका पहले पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन इस करियर में आने वाली मुश्किलों के बारे में सुनने के बाद उन्होंने अपना मन बदल दिया। यशिका जब हाई स्कूल में थीं, तभी से मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एक इंस्टाग्राम मॉडल बनने के बाद यशिका आनंद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

बतौर एक्ट्रेस यशिका की पहली फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘ध्रुवंगल पाथिनारु’ थी, जिसकी सफलता के बाद यशिका तमिल इंडस्ट्री में काफी फेमस हुईं। इसके बाद यशिका ने ‘पदम’ (2017), ‘इरुतु अरियिल मुरट्टु कुत्थु’ (2018), ‘मनियार कुडुंबम’ (2018), ‘नोटा’ (2018) और ‘कदामाइयई सेई’ (2022) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

यशिका आनंद 2018 में कमल हासन द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘बिग बॉस तमिल’ सीज़न 2 के जरिए चर्चा में आई थीं। इसके अलावा यशिका ‘माया’, ‘जोड़ी सीजन 10: फन अनलिमिटेड’, ‘रोजा’, ‘मोराट्टू सिंगल्स’, ‘वेयर इज़ द पार्टी – न्यू ईयर स्पेशल’, ‘बिग बॉस अल्टीमेट-ग्रैंड फिनाले’ जैसे तमिल टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके बाद यशिका ने कई प्रोजेक्ट साइन किए।

इसके अलावा यशिका को साल 2018 में चेन्नई टाइम्स द्वारा ‘मोस्ट डिजायरबल वुमन ऑन टेलीविज़न’ के रूप में लिस्ट में रखा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!