‘फैमली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी ‘धृति’ ने 17 की उम्र में किया था किसिंग सीन, अब मिल रहे हैं मैरिज प्रपोजल्स

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ दर्शकों के उम्मीदों पर खरी उतरी है। इस सीरीज की कहानी जितनी चर्चा में रही, उससे भी ज्यादा सुर्खियों में रहे सीरीज के किरदार। सीरीज के हर एक किरदार ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। ‘फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर (Aslesha Thakur) की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सीरीज में नजर आने के बाद महज 17 साल की अश्लेषा ठाकुर को शादी के ऑफर्स आने लगे।

खुद अश्लेषा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए एक इंटर्व्यू में इस बात का खुलासा किया है कि किस तरह उनके लिए प्रपोजल्स सामने आ रहे हैं। अश्लेषा कहती हैं, ‘मुझे डायरेक्ट मैसेज पर काफी सारे शादी के रिश्ते मिल रहे हैं। लोग मुझे अजीबो-गरीब और स्वीट मैसेज भेज रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन पर मैं कैसे रिएक्ट करूं। जबकि लोगों से मिल रहे इस अटेंशन को मैं काफी एन्जॉय भी कर रही हूं।’

सीरीज में अपने किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए अश्लेषा ने बताया, ‘मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे लिए बिलकुल नई चीज थी। मुझे अपने किरदार में बड़ापन लाना था और ये भी ध्यान रखना था कि ऐसे सीन्स में बचपना ना झलके। मुझे बहुत ही नैचुरल और स्पॉन्टेनियस लगना था। मैंने ऐसी कई वेब सीरीज देखी जिनमें लव इंटरेस्ट के सीन थे। मैंने रिसर्च किया और इसके बारे में काफी पढ़ा। किसिंग सीन शूट करना बहुत ही टेक्निकल होता है और इसमें कोई मजा नहीं होता।’

अश्लेषा ने बताया, इस सीन को करने से पहले डायरेक्टर्स ने उनके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने सबसे पहले मेरे पिता को ऑफिस में डिस्कशन करने के लिए बुलाया तो मेरे पिता ने मुझसे इस बारे में पूछा। पापा के पूछने पर मैंने सीन्स करने के लिए हामी भरी क्योंकि मैं बतौर एक्टर आगे बढ़ना चाहती हूं। मैं अपने डायरेक्टर्स पर भरोसा करती हूं और इस बात की चिंता नहीं करती कि सबकुछ स्क्रीन पर कैसा दिखेगा।’ अश्लेषा आगे कहती हैं, ‘ये मेरा काम है और बतौर एक्टर मुझे जो भी करने की जरूरत पड़ेगी, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं।’ अश्लेषा का मानना है बतौर एक्ट्रेस आपके लिए ये सिर्फ काम है और किसी भी सीन को करने से संकोच नहीं करना चाहिए।

एक्ट्रेस अश्लेषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अश्लेषा ठाकुर ने बतौर एक्टर साल 2017 में कलर्स के टीवी सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा अश्लेषा हिमालया, किसान, कॉम्फर्ट, कैडबरी और बजाज के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!