टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर, जो बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस शो से बाहर आने के बाद उनका एक अलग अंदाज नजर आया। दरअसल, दलजीत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
छोटे पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा दलजीत कौर इन दिनों सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार वह अपने किसी शो को लेकर नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में है।
दरअसल हाल ही में दलजीत कौर ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर उनके फैंस तो जरूर हैरान रह जाएंगे। इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत और पहले ये बिल्कुल अलग दिख रही हैं।
दलजीत कौर कुमकुम भाग्य, स्वरागिनी, कैसा ये प्यार है और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
बता दें कि दलजीत ने वर्ष 2009 में अभिनेता शालीन भनोट से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया और 2016 में दोनों ने एक दूसरे तलाक लेकर अलग रहने का फैसला कर लिया। इन दोनों का एक बेटा भी है।
अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सिंगल मदर होने पर उन्हें एक ताकत मिलती है। वह काफी अच्छी तरह माता और पिता दोनों की जिम्मेदारी निभा रही हैं।