छोटे पर्दे की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया के माध्यम से भी फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं। हिना खान ने बादशाह (Badshah) के मशहूर सांग गेंदा फूल पर बेली डांस किया और अपने इस डांस परफॉरमेंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे और हिना को ट्रोल करने लगे।
दरअसल, वीडियो में हिना खान घर के काम करती नजर आ रही हैं और साथ-साथ बादशाह के मशहूर सांग गेंदा फूल पर डांस भी कर रही हैं। आप भी देखिये हिना का ये डांस परफॉरमेंस ……..
पर हिना का डांस नेटिजन्स को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया और नेटिजन्स ने हिना को बुरी तरह ट्रोल कर दिया। किसी ने कमेंट में लिखा कि, “ओवरएक्टिंग”, तो किसी ने लिखा, “तुम झाड़ू-पोछा करते हुए ही अच्छी लगती हो”। वहीं किसी ने इसे शोऑफ बताया तो, किसने कहा कि, यह सब काम बिगबॉस के घर में अच्छे लगते हैं। आप भी देखिये ट्रोलर्स के मजेदार कमेंट……
इन दिनों हिना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं।