नवरात्र के दौरान देशभर में रामलीला का आयोजन हुआ, BJP के नेता भोजपुर एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी ने भी रामलीला में भाग लिया। अयोध्या में सरयू तट पर एक भव्य रामलीला का आयोजन हुआ, रांमलीला में मनोज तिवारी ने अंगद का किरदार निभाया। अंगद बनकर जब वो रावण के दरबार में पहुंचे तो कुछ ऐसा हुआ कि गंभीर सीन में भी लोगों की हंसी छूट पड़ी। रामलीला के दौरान मनोज तिवारी का संवाद शुरू हुआ लेकिन उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया की वो सीधा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। मनोज तिवारी संवाद शुरू करने के बाद ‘एक सेकेंड-एक सेकेंड’ कहने लगे, रामायण के डॉयलॉग में वो कई जगह इंगलिश बोलते दिखे।
HINDI KA APMAAN 😲😂😂
MANOJ TIWARI se ye bhi na ho paaya. pic.twitter.com/xMbevg971C
— Gabbar 3.0 (@jay_bhadrakali6) October 23, 2020
इसके बाद तो मनोज तिवारी पर memes की लाइन लग गई, सोशल मीडिया पर उनके मीम्स लोग जमकर शेयर करने लगे।
@ManojTiwariMP Ji आप तो एक सेकंड एक सेकंड मैं पूरी राजनीति खेल ली पहले रामलीला तो खेल लेते.😜#ayodhyaramleela #manojtiwari @sudhirchaudhary @ZeeNews @PMOIndia @myogiadityanath @ravishndtv @
— Vipin Anand Gusain (@VGusain23) October 23, 2020
एक यूजर ने लिखा …@ManojTiwariMP Ji आप तो एक सेकंड एक सेकंड मैं पूरी राजनीति खेल ली पहले रामलीला तो खेल लेते.😜
"एक सेकेंड एक सेकेंड, हनुमान हमारी टीम मे हैं।"
कैसो कैसो को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला मे। साफ साफ हिंदी तक नही बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा। @UPGovt #मनोजतिवारी #ManojTiwari #Ayodhya #Ramleela pic.twitter.com/yNitHcSovH— दीपक सिंह 'ओ३म्' (@DeepakSinghSir) October 23, 2020
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा.. “एक सेकेंड एक सेकेंड, हनुमान हमारी टीम मे हैं।”
कैसो कैसो को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला मे। साफ साफ हिंदी तक नही बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा।
The person playing role of #Bharat (भरत) is Member of Parliament of Gorakhpur @ravikishann ji . He is portraying an important character in the #AyodhyakiRamleela @DDNational #अयोध्या_की_रामलीला pic.twitter.com/FJfQ1CMcwZ
— उमेश जोशी 🇮🇳🙏 #ISupportRaviKishan (@AcharyaUmeshBJP) October 21, 2020
ऐसे ही मनोज तिवारी पर हजारों मीम्स की बरसात हो रही है| बता दें मनोज तिवारी के अलावा इस रामलीला में इस साल कई लोगों ने हिस्सा लिया है। मनोज तिवारी से पहले गोरखपुर के BJP सांसद रवि किशन भी अयोध्या की रामलीला में भरत की भूमिका में नजर आए थे।