सोशल मीडिया पर फिर छाईं ब्यूटीफुल, स्टाइलिश और टैलेंटेड टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की अदाएं

टीवी की गॉर्जियस और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) हमेशा की तरह इन दिनों भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। टीवी और सोशल मीडिया पर अपने क्यूट और बोल्ड लुक्स से अपने फैन्स का दिल चुरा लेने वाली जेनिफर ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर हलचल मचा दी है, फैन्स तस्वीरें देखकर जेनिफर की ख़ूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं।

भले ही जेनिफर सोशल मीडिया पर कम ही अपनी उपस्थिति दिखाती हैं लेकिन फिर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वे काफी तगड़ी फैन-फोल्लोविंग रखती हैं। उनकी ट्रेडिशनल और वेस्ट्रन लुक्स में तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं।

30 मई 1985 को मुंबई में जन्मीं जेनिफर विंगेट ने 1995 में आमिर खान और मनीषा कोयराला की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ के साथ बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था। ‘राजा की आएगी बारात’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद जेनिफर ने साल 2002 में फेमस टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा।

जेनिफर 18 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अरबाज खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में सहायक अभिनेता के रूप में दिखाई दीं। बाद में, जेनिफर ने कई टीवी शोज़ में काम किया। ‘कुसुम’, ‘कोई दिल में है’ जैसे शोज में काम करने के बाद जेनिफर को बतौर लीड एक्ट्रेस टीवी शो ‘कार्तिका’ में ब्रेक मिला। टीवी सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘कहीं तो होगा’, ‘संगम’ के साथ जेनिफर ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में स्नेहा बजाज और ‘दिल मिल गए’ में डॉ. रिद्धिमा गुप्ता की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता।

दिन-ब-दिन अपनी एक्टिंग को निखारते हुए जेनिफर ने ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’, ‘बेपनाह’ और ‘बेहद 2’ जैसे टीवी शोज में अभिनय कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। दर्शकों ने वेब सीरीज ‘कोड एम- सीजन 2’ में जेनिफर के काम की काफी सराहना की है। जेनिफर ने वक्त के साथ-साथ अपने एक्टिंग स्किल्स के साथ अपनी ख़ूबसूरती और स्टाइल को भी खूब निखारा है। आज जेनिफर छोटे पर्दे की मोस्ट पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।

जेनिफर 2014 में रेडिफ की टॉप 10 टीवी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में 5वें स्थान पर रहीं। यूके बेस्ड न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई की 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की सूची में जेनिफर 2012 में 21वें स्थान पर, 2013 में 15वें स्थान पर और 2018 में 13वें स्थान पर रहीं। साल 2017 और 2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने टाइम्स 20 मोस्ट डिजायरेबल वीमेन ऑन टेलीविज़न लिस्ट में जेनिफर को दूसरे स्थान पर रखा था। इसके अलावा जेनिफर कई मैगजीन्स के लिए कवर मॉडल भी रह चुकी हैं।

जेनिफर विंगेट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रही हैं। जेनिफर विंगेट ने 9 अप्रैल 2012 को टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय नहीं चली और शादी के दो साल बाद ही नवंबर 2014 में वे दोनों अलग हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page